Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के केस परेशानी खड़े कर रहे हैं. लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से ज़्यादा केस आए हैं. वहीं,संक्रमण की दर 26 फीसदी के पार हो गई है. हालांकि, राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. इसके अलावा 424 लोग ठीक हो गए हैं. ऐसे में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1795 हो गई है. दिल्ली में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 120 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोविड केस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 509 केस आए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1918 सेंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 120 हो गई है. आईसीयू में एडमिट किए गए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 47 है. इसके अलावा ऑक्सीजन सपोर्ट में कोविड पॉजीटिव मरीजों की संख्या 34 है. कुल सात मरीज वेंटिलेटर में हैं. अस्पताल में भर्ती कुल 120 मरीजों में से  दिल्ली के कुल 93 मरीज हैं. वहीं, अस्पताल में भर्ती 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज दिल्ली से बाहर के हैं.

देश में कोरोना की स्थिति (COVID 19 Cases in India)

देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 4,435 नए मामले सामने आए हैं. दैनिक एक्टिव मामलों की दर 3.38 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 2,508 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,41,79,712 है. सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 23,091 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 2.79 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 1,31,086 जांच की गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66  करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. इसमें 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ प्रीकॉशन डोज है. बीते चौबीस घंटों में 1,979 टीके लगाए गए हैं.