दिल्ली के सभी अस्पतालों का सरकार से अधिकृत हेल्पलाइन नंबर (Authorized Helpline Numbers) ‘दिल्ली कोरोना’ एप ('Delhi Corona' app) पर दिखाई देगा. दिल्ली सरकार (Delhi government) को बड़ी संख्या में लोगों से शिकायतें मिलीं थी कि इन अस्पतालों के फोन नंबर ज्यादातर समय लगते नहीं रहते हैं. दिल्ली सरकार ने इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी कोविड अस्पतालों (Covid hospitals in Delhi) को आदेश दिया था कि वे लोगों के कोविड से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाएं. सरकार के आदेश पर अस्पतालों ने ये हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 घंटे मिलेगी बेड और वेंटिलेटर्स की जानकारी

अस्पताओं की ओर से जारी किए गए गए ये ऑथराइज्ड हेल्पलाइन नम्बर 24 घंटे काम करेंगे. अस्पतालों के ये सभी हेल्पलाइन नंबर दिल्ली कोरोना एप पर उपलब्ध हैं, जो दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में कोविड-19 महामारी से जुड़ी जानकारी देने और लोगों के कोविड से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए शुरू की गई थी. कोई भी व्यक्ति, जो कोविड-19 संबंधित जानकारी के साथ इन अस्पतालों में जाना चाहता है, तो वह अब इन नंबरों को सीधे एप से डायल कर सकता है.

इस तरह मिलेगा हेल्पलाइन नम्बर

जब कोई मरीज अस्पताल के नाम पर क्लिक करेगा जहां बेड उपलब्ध हैं, तो यह हेल्पलाइन नंबर मैप पर उसकी लोकेशन के साथ दिखाई देगा. सरकार ने इस साल जून में ‘दिल्ली कोरोना’ एप लॉन्च किया था, जो पूरे दिल्ली के अस्पतालों में कोविड -19 के इलाज के लिए बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी देता है.

रियल टाइम मिलेगी जानकारी

एप लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद, सरकार ने अस्पतालों को बेड के बारे में ऐप पर रियल टाइम अपडेट देने का आदेश दिया था. ये ऐप कोरोना वायरस मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में बेड और वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में पूरी जानकारी देता है. ये ऐप सभी एंड्रॉइड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है और यह गूगल प्ले स्टोर और एपस्टोर दोनों पर उपलब्ध है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अस्पतालों की कलर कोडिंग की गई है 

अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के आधार पर कोविड अस्पतालों की कलर कोडिंग की गई है. लाल रंग के निशान वाले अस्पताल में बहुत कम बेड उपलब्ध हैं और हरे रंग के निशान वाले अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं. फिलहाल दिल्ली में लगभग 14,986 बेड हैं, जिनमें से 5169 बेड पर मरीज हैं और 9817 खाली हैं.