Big Announcement for Delhi People: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली वालों के लिए बड़ा और जरूरी ऐलान करने वाले हैं. सीएम ने आज यानी 6 जुलाई को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर ये जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘दोपहर 12 बजे दिल्ली की जनता के लिए बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान करूंगा’. हालांकि केजरीवाल किस चीज घोषणा करने जा रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में रोज़गार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक लाइव कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली में 30 दिनों के लिए दिल्ली शॉपिंग फेस्टीवल (Delhi Shopping Festival) आयोजित किया जाएगा.

बता दें ये आयोजन 28 जनवरी 2023 से लेकर 26 फरवरी 2023 तक रहेगा. ये देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टीवल है. सीएम ने कहा कि, 'हम इसकी शुरुआत कर रहे हैं. वहीं फिलहाल ये फेस्टीवल दिल्ली में है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इसे धीरे-धीरे इंटरनेशनल लेवल तक लेकर जाएंगे. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'इस फेस्टिवल में सबके लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इसमें लोग अभूतपूर्व अनुभव करेंगे. इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी. देश भर से कई आर्टिस्ट को आमंत्रित किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा कि, 'एक महीने के अंदर 200 से ज्यादा कॉन्सर्ट्स किए जाएंगे.

सीएम ने कहा कि, 'हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंट करने का मौका मिलेगा. इससे 1000 रोजगार भी पैदा होंगे. इसमें व्यापारी, सरकारी, बिजनेसमैन के अलावा कई लोगों को योगदान होगा. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इस फेस्टीवल एक बहुत बड़ेगा बूस्ट मिलेगा. दिल्ली के व्यापारियों के लिए, बिजनेमैन को बिजनेस बढ़ाने का अवसर मिलेगा. '

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें