Arvind Kejriwal Corona Positive: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव (Arvind Kejriwal) पाए गए हैं. सीएम केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट जरूर करवाएं. बता दें कि देश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ रहा है. अबतक बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज को कोरोना हो चुका है. हालात तो ऐसे हैं कि कोरोना की दोनों वैक्सीन लेने के बाद भी दोबारा कोरोना हो रहा है. 

दिल्ली के सीएम ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं. हल्के लक्षण हैं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हो वो अपना टेस्ट जरूर कराएं और खुद को आइसोलेट कर लें. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

पार्टी का कर रहे थे प्रचार

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते सोमवार को अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए उत्तराखंड आए थे. देहरादू में सीएम अरविंद केजरीवाल ने नवपरिवर्तन सभा को संबोधित किया था. इसी साल उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव हैं. वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक रैली की थी. 

 

दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का कहर

दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6.76 फीसदी रही. दिल्ली में सोमवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए. हालांकि 1 हजार 509 संक्रमित इस दौरान रिकवर भी हुए.

इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा हो गई. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए थे, जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के केस थे.