Delhi Chief minister arvind kejriwal arrested: दिल्ली के शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल को शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि हमने ED द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस्तीफा नहीं देंगे केजरीवाल

इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी के मुताबिक यदि केजरीवाल को जेल जाना पड़ता है तो वह जेल से ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे.

गौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. अब केजरीवाल की गिरफ्तारी के उपरांत आम आदमी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर फिलहाल कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. ऐसी कोई स्थिति नहीं है, जिनके कारण उन्हें इस्तीफा देना पड़े.

आतिशी का कहना है कि जेल जाने पर भी अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

2 घंटे हुई पूछताछ

गुरुवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी के दफ्तर ले जाया जा सकता है. ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के सिलसिले में पूछताछ करने गुरुवार रात उनके घर पहुंची थी. यहां करीब 2 घंटे तक हुई पूछताछ के उपरांत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में ईडी अभी तक अरविंद केजरीवाल को नौ समन जारी कर चुकी है.

नौवें नोटिस के तहत अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना था. हालांकि, अरविंद केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए और उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया, जहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली.

PAMLA की धारा 50 के तहत हुई पूछताछ

इस मामले में केजरीवाल को पहला नोटिस बीते वर्ष 2023 में 2 नवंबर को पेश होने के लिए जारी किया गया था. इसके उपरांत गुरुवार रात ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री से पूछताछ करने उनके आवास पर पहुंचे. अरविंद केजरीवाल से पीएमएलए की धारा 50 के तहत पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब नीति घोटाले मामले में ED अब तक 15 आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है 

गिरफ़्तार आरोपियों के नाम

  • विजय नायर
  • अभिषेक बोइनपल्ली
  • समीर महेंद्रू
  • पी सरथ चंद्रा
  • बिनोय बाबू
  • अमित अरोड़ा 
  • गौतम मल्होत्रा 
  • राघव मंगुटा
  • राजेश जोशी
  • अमन ढाल
  • अरूण पिल्लई
  • मनीष सिसोदिया 
  • दिनेश अरोड़ा 
  • संजय सिंह
  • के. कविता

इस दौरान सौरभ भारद्वाज, आतिशी, दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री, कई विधायक, पार्षद और दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल भी सीएम आवास पर पहुंचे. हालांकि, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के भीतर किसी को नहीं जाने दिया गया.