दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली वालों के लिए मदद के रूप में 4 आवश्यक ऐलान किए हैं. सीएम ने कहा कि, 'कोरोना के चलते कई बंदिशें लगी हैं, जिसके कारण लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं हैं. लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मुश्किल वक्त में हमारे द्वारा उठाए गए ये 4 कदम लोगों के लिए काफी मददगार होंगे.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिना राशन कार्ड के भी मिलेगा राशन (Ration will also be provided without a ration card)

सरकार ने फैसला किया है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी मुफ्त में राशन दिया जाएगा. बता दें दिल्ली में ऐसे 72 लाख परिवार है, जिनके पास राशन कार्ड है और सरकार उन्हें 5 किलो राशन देती है. ऐसे में इस महीने ये राशन उन्हें फ्री में दिया जा रहा है, जहां 5 किलो राशन केंद्र द्वारा भी लोगों को दिया जाएगा, जो कुल मिलाकर कार्ड धारी के पास 10 किलो जाकर बनता है.

दरअसल जिनके पास फिलहाल राशन कार्ड (Ration Card) नहीं अब उन्हें भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) राशन देने जा रही है. जो लोग गरीबी के चलते राशन नहीं खरीद पा रहे हैं, उन्हें भी हम राशन देंगे. इसके लिए किसी भी तरह के कार्ड की जरूरत नहीं होगी और न ही उन्हें इनकम का कोई दस्तावेज दिखाने की जरूरत होगी.

कोरोना से जंग हारने वाले परिवारों को पेंशन और मुआवजा (Pension and compensation to families who lost the war with Corona)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दिल्ली में कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है, किसी ने मां-बाप को, तो किसी ने भाई-बहन को. ऐसे में जान गंवाने वालों का जिक्र करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि, 'जिन्होंने इस महामारी (Coronavirus) में अपनों को खोया है मैं उनका दर्द समझता हूं. मैं उनकी थोड़ी बहुत मदद कर सकता हूं. ऐसे में हर परिवार को जिनके यहां कोरोना से किसी की जान गई है, उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.' 

बता दें केजरीवाल ने कहा कि, 'ऐसे कई परिवार है जिनके यहां कमाने वालों की मौत हो गई है, जिनकी वजह से परिवार चलता था. ऐसे परिवार को 50 रुपये की आर्थिक मदद के साथ ही 2,500 रुपये की हर महीने पेंशन दिल्ली सरकार (Delhi Government) देगी. महिला की मौत हुई है तो पति को पत्नी की मौत पर पत्नी को पेंशन मिलेगी. जिनकी शादी नहीं हुई उनके यहां ये मदद उनके मां बाप को दी जाएगी.'

अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक दी जाएगी पेंशन (Orphan children will be given pension till the age of 25 years)

दिल्ली सरकार  (Delhi Government) ने उन बच्चों के लिए भी अहम फैसला लिया है, जिन बच्चों ने अपने मां-बाप दोनों को खो दिया है. ऐसे में अनाथ हुए बच्चों को उनकी 25 साल की उम्र तक दिल्ली सरकार (Delhi Government) ढ़ाई हज़ार रुपए पेंशन (2,500 Pension) देगी. साथ ही उनकी एज्यूकेशन (Free Education) भी मुफ्त कर दी जाएगी. सीएम ने कहा कि, 'ये सारी घोषणाएं दिल्ली में अगले कुछ दिन में ही लागू कर दी जाएंगी. इसे कैबिनेट से पास करा लिया जाएगा.'

सीएम ने आगे कहा कि, 'आप सोच रहे होंगे कि ये पैसा कहां से आएगा. लेकिन आपने 6 साल पहले दिल्ली में एक ईमानदार सरकार चुनी थी. हमने हर चीज में पैसा बचाया है. हमने मंत्रियों के साथ बैठक की और सोचा कि इस मुश्किल वक्त में हम कहां-कहां से पैसा बचा सकते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि दिल्ली की इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हूं.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें