delhi air pollution latest news in hindi: दिवाली के बाद हवाओं में प्रदूषण का स्तर पहले की तुलना में बढ़ जाता है. खासतौर पर दिल्ली जैसे शहरों में तो स्थिति और खराब हो जाती है. दिल्ली पर फिर वायु प्रदूषण (Air pollution) का खतरा तेजी के साथ बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा में सांस लेना नुकासनदायक साबित हो सकता है. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, बाद के दिनों में पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं के कारण शहर के हालात समान्य होने की उम्मीद की जा रही है. लेकिन दिवाली और इसके आस-पास वाले दिनों में लोगों वायु प्रदूषण से खुद को बचाने की चुनौती होगी. रिपोर्ट की मानें तो पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में पराली जलाने (Stubble Burning) की घटनाएं बढ़ने के कारण वायु गुणवत्ता (Delhi Air Quality) बिगड़ी है. जो आने वाले दिनों और बदतर हो सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

आने वाले दिनों में सुरक्षित नहीं दिल्ली की हवा

मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कुछ बातों का जिक्र किया है. वैज्ञानिकों की मानें तो 4 नवंबर तक दिल्ली का AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रह सकता है. इसके बाद वाले दिनों में वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकती है. 5-6 नवंबर तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस स्थिति के लिए पीएम2.5 प्रदूषक मुख्य रूप से जिम्मेदार हो सकता है. 

प्रदूषण से बचने के लिए करें यह काम

बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत (Health) भी प्रभावित होती है. हर उम्र के लोग इसकी चपेटे में आ सकते हैं. बच्चों और बुज़ुर्गों को इससे अधिक खतरा रहता है. ऐसे में आप पर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अहम जिम्मेदारी होगी. घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए घर के आस-पास पौधे लगाएं. 

इस तरह पाएं शुद्ध हवा

मनी प्लांट, एलोवेरा, गुलदाउदी और नंदी के पौधे आपको शुद्ध हवा पहुंचाने का काम करती है. नीलगिरि ऑयल और विटामिन सी और ओमेगा फैटी एसिड से भरपूर फलों का सेवन कर भी आप प्रदूषण से खुद को बचा सकते हैं. वहीं आपकी कोशिश होनी चाहिए कि ऐसी हालत में बाहर घूमने ना निकलें.