Delhi Air Pollution latest news in hindi: दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की चिंताएं बनी हुई है. देश की राजधानी की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) 372 है जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. रविवार सुबह दिल्‍ली के आनंद विहार में AQI 450, तो वहीं नरेला में 530 दर्ज किया गया है. ऐसे में इन हालातों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुग्राम और नोएडा में भी  हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' बनी हुई है.  इन दोनों ही जगह एक्यूआई 349 और 497 दर्ज किया गया है. SAFAR इंडिया ने लोगों को सलाह दी है कि सभी को इस स्थिति की गंभीरता को समझना चाहिए. घर से बाहर बहुत जरूरी होने पर ही निकलना चाहिए. दिल या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, बड़े वयस्कों और बच्चों को ऐसे समय में अधिक से अधिक समय अपने घर में ही बिताना चाहिए. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद एक बार फिर से कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिसे सरकार द्वारा हाल ही में इजाजत दिया गया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

वायु प्रदूषण पर होगी उच्च स्तरीय बैठक

पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंत्री संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेंगे और मौजूदा समय में दिल्ली में ट्रक के प्रवेश और निर्माणकार्यों पर रोक के अलावा और क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसपर विचार विमर्श करेंगे.

सोमवार से स्कूल-कॉलेज और ऑफिस होगा जाना

बता दें कि सोमवार को दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान तथा सरकारी कार्यालय दोबारा खुलेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य ट्रक के दिल्ली में प्रवेश पर तीन दिसंबर तक रोक जारी रहेगी. सरकार ने सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रक को प्रवेश की अनुमति दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में निर्माण गतिविधियों पर रोक से प्रभावित होने वाले कामगारों को उनकी सरकार पांच-पांच हजार रुपये की वित्तीय मदद देगी और न्यूनतम वेतन में हुए नुकसान की भी क्षतिपूर्ति करेगी.