दिल्ली की सैर करनी है और होटलिंग से लेकर ट्रैवलिंग तक के मैनेजमेंट को भी देखना है, तो अब ये आपके लिए आसान होने जा रहा है. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'देखो मेरी दिल्ली' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया. ये ऐप अपने आप में टूरिस्टों के लिए गाइड की तरह काम करेगा. ऐप लॉन्चिंग के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी प्रमुख रूप से मौजूद थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

टिकट बुकिंग से लेकर मैप नेविगेशन तक 

इस ऐप को लेकर केजरीवाल ट्वीट कर कहते हैं, 'दिल्ली घूमने आने वाले सभी पर्यटकों के लिए हमने एक शानदार ऐप तैयार किया है, जिसके माध्यम से पर्यटक अपनी दिल्ली यात्रा को और भी बढ़िया तरीक़े से प्लान कर सकेंगे. इस ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर मैप नेविगेशन और पर्यटन स्थलों के वर्चुअल वीडियो टूर जैसी बहुत सारी सुविधाएं हैं.'

 

दिल्ली के इन्फॉर्मेशन की कमी दूर होगी : CM

इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सारी चीजें है, सिर्फ एक चीज की कमी थी और वो थी इनफार्मेशन की, लेकिन अब ये समस्‍या भी खत्‍म हो गई है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि इस ऐप से टूरिज्म सेक्टर में काफी बेहतरी की उम्मीद है और दिल्ली में पर्यटन की अभी काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि, अगर हम पर्यटन को बेहतर कर पाए तो अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा और रोजगार भी बढ़ेगा.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश विदेश में पर्यटकों के लिए चुनिंदा शहरों में से एक है, इसलिए देखो मेरी दिल्ली ऐप की बहुत ज्यादा जरूरी महसूस की जा रही थी जो शहर की पूरी जानकारी दे सके.

 

किस तरह की मिलेगी ऐप में जनकारी

इस ऐप को Google Play Store डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में दिल्ली की पर्यटन के लिए जरूरी सारी जानकारियां मिल जाएंगी. यही नहीं, 5 किलोमीटर के दायरे में होटल, रेस्‍टोरेंट, पार्क, फन, मॉल और थियेटर की भी पूरी जानकारी मिलेगी. वहीं, इस ऐप के जरिए पर्यटक पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की भी पूरी जानकारी ले पाएंगे.