National Cadet Corps expansion: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव के बाद एनसीसी में 3 लाख कैडेटों को शामिल किया जाएगा. NCC बनेगी सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 1948 में केवल 20,000 कैडेटों की शुरुआत के बाद एनसीसी के पास अब 20 लाख कैडेटों की स्वीकृत संख्या होगी, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन बन जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में पेश किए जाने के साथ युवाओं के लिए देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस विस्तार के दूरगामी प्रभाव से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वैकेंसी होगी.

चार नए समूह मुख्यालयों की होगी स्थापना विस्तार योजना में चार नए समूह मुख्यालयों की स्थापना और दो नई एनसीसी इकाइयों को शामिल करना शामिल है. विस्तार योजना के एक महत्वपूर्ण पहलू में पूर्व सैनिकों को एनसीसी प्रशिक्षकों के रूप में रोजगार देने का प्रस्ताव शामिल है, जिससे उनके कौशल और विशाल अनुभव का लाभ उठाया जा सके। यह पहल एनसीसी कैडेटों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी और रोजगार के अवसर पैदा करेगी. युवा राष्ट्र निर्माण में होगा अहम योगदान यह विस्तार अनुशासन, नेतृत्व और सेवा के भावी नेताओं को आकार देने के प्रति समर्पण का प्रतीक है. एनसीसी का लक्ष्य एक परिवर्तनकारी प्रभाव डालना है, एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देना जहां युवा राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान दें. यह पहल 'अमृत पीढ़ी' के प्रेरित, अनुशासित और देशभक्त युवाओं के आधार का विस्तार करेगी जो 'विकसित भारत' के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान देंगे. एनसीसी कितने साल का होता है? ट्रेनिंग ऑफ एनसीसी-सीनियर डिवीजन में सिग्नल कंपनी,मेडिकल कंपनी सम्मिलित होती है. इसकी ट्रेनिंग 3 साल की होती है. एनसीसी करने से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? एनसीसी के बाद कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी छूट भी मिलती है. भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है. NCC करने के लिए 10वीं में कितने परसेंट चाहिए? भारतीय सेना में एनसीसी विशेष प्रवेश योजना के तहत आवेदक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री या समकक्ष न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होना चाहिए और आवेदक के पास एनसीसी 'सी' प्रमाण-पत्र होना चाहिए.