Defence Expo 2022: गुजरात के गांधीनगर में आज से डिफेंस एक्सपो (Defence Expo 2022) शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे. इस बार का डिफेंस एक्सपो में स्वदेश निर्मित हथियार की प्रदर्शनी की जाएगी. डिफेंस एक्सपो में 1,320 से अधिक रक्षा कंपनियां भाग लेंगी. पांच दिवसीय आयोजन के दौरान पहले तीन दिन व्यापार के लिए होंगे, जबकि 21 और 22 अक्टूबर आम जनता के सदस्यों के लिए होंगे. क्या है इस बार की थीम इस बार की थीम 3डी है. DRDO (The Defence Research and Development Organisation) इस प्रदर्शनी में रणनीतिक एवं सामरिक हथियार प्रआलियों, रक्षा उपकरणों और टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगा. रक्षा प्रदर्शनी गांधीनगर में चार अलग अलग जगहों पर आयोजित की जाएगी. दो साल में एक बार होती है प्रदर्शनी गांधीनगर में होने जा रहे डिफेंस-एक्सपो 2022 (18-22 अक्टूबर) रक्षा प्रदर्शनी का 12वां संस्करण दो साल में एक बार होता है. इस साल की डिफेंस एक्सपो में सिर्फ स्वदेशी कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं या फिर वही विदेशी कंपनियां यानी ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर) हिस्सा ले रही हैं जिनका किसी भारतीय कंपनी से जॉइंट वेंचर है या फिर उनकी सबसिडरी (सहायक) कंपनी भारत में है. इन देशों के प्रतिनिधि हो रहे शामिल इस डिफेंस एक्सपो में कुल 1340 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इसके अलावा 10 राज्यों के पवेलियन भी डिफेंस एक्सपो में दिखाई पड़ेंगे. इस साल 33 देशों के यात्रियों सहित कुल 75 देशों की प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. 47 नए हथियार होंगे लॉन्च यह डिफेंस एक्सपो कुल एक लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है. ये डिफेंस-एक्सपो अब तक का सबसे बड़ा होने जा रहा है. इस‌ साल डिफेंस एक्सपो में 47 नए हथियार और उपकरण लॉन्च किए जाएंगे. इसके साथ ही 349 हथियारों के करार, 18 ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी और कम से कम 37 नई घोषणाएं की जाएगी. कितने देश हो रहे शामिल इस रक्षा प्रदर्शनी में भारत-अफ्रीका रक्षा संवाद (आईएडीडी) के दूसरे संस्करण की भी मेजबानी की जाएगी, जिसमें 53 अफ्रीकी देशों को निमंत्रण दिया गया है.