DC vs CSK Playing 11 Today's Match, IPL 2021: रविवार को आईपीएल में दो टॉप की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का इंतजार फैंस भी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश होगी. इस अहम मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दिल्ली ने अपनी टीम में टॉम कर्रन को जगह दी है.

दिल्ली को पिछले मुकाबले में मिली थी हार   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली को भी अपना पिछला मैच गंवाना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाड़ी केएस भरत ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर दिल्ली को इस मैच में झटका दिया था. इससे उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ा लेकिन उसका आत्मविश्वास जरूर कम हुआ होगा. चेन्नई अब तक आठ बार फाइनल में जगह बना चुका है जिनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है. इससे पता चलता है कि टीम जरूरत के समय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

फॉर्म में नहीं धोनी और सुरेश रैना

चेन्नई अपने उम्रदराज अनुभवी खिलाड़ियों पर विश्वास करता रहा है और अपनी टीम में अधिक फेरबदल भी नहीं करता है. रुतुराज गायकवाड़ अपवाद कहे जा सकते हैं जिनके बारे में यह कहा जा सकता है कि वह पिछले एक दशक में चेन्नई सुपर किंग्स की पहली देन हैं. धोनी जानते हैं कि वह लंबे समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने 14 मैचों में केवल 96 रन बनाये. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना भी 12 मैचों में 160 रन ही बना पाये लेकिन उनके पास गायकवाड़ (533 रन) और डुप्लेसिस (546 रन) जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने टीम को अक्सर ठोस शुरुआत दिलायी है. आखिरी ओवरों में जडेजा (227) अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाते रहे हैं.

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड.

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, टॉम कुर्रन, अवेश खान, एनरिक नॉर्किया.