IPL 2022 Retention, David Warner latest news in hindi: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में अपनी पुरानी टीम के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ वॉर्नर के संबंध पिछले सीजन ही खराब हो गए थे. जिसके बाद टीम मैनजमेंट ने उनसे कप्तानी तक छीन लिया था. आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खराब फॉर्म से गुजरने वाले वॉर्नर को कई मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन का खिताब दिला चुके वॉर्नर हालांकि अब फॉर्म में हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा था. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस अपने पसंदीदा कप्तान और खिलाड़ी से एक बार टीम की कप्तानी करने की अपील कर रहे हैं. फैंस सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर को नए सीजन आईपीएल 2022 में भी हैदराबाद की कप्तान बनने की गुजारिश कर रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

हैदराबाद के लिए अब नहीं खेलना चाहते वॉर्नर

हैदराबाद टीम के एक फैन पेज की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि टॉम मूडी हेड कोच, वॉर्नर कप्तान.” वॉर्नर ने टिप्पणी पर ध्यान दिया और फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए ‘नो थैंक्स’ का जवाब दिया.वॉर्नर के इस ट्वीट के बाद हैदराबाद और उनके लाखों फैंस का दिल जरूर टूटा होगा. वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था लेकिन 2021 सत्र के यूएई चरण के आखिरी छह मैचों में उन्हें टीम में नहीं चुना गया था.

वॉर्नर पर टिकी है कई फ्रेंचाइजियों की नजरें

विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी की टीम नए कप्तान की तलाश कर रही है. ऐसे में नीलामी में फ्रेंचाइजी वॉर्नर पर भारी-भरकम रकम खर्च कर सकती है. वॉर्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जो लंबे अर्से तक हैदराबाद को एक मजबूत टीम के तौर पर प्रस्तुत करते रहे हैं. केएल राहुल अगर टीम का साथ छोड़ते हैं तो पंजाब के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कप्तान का दावेदार हो. ऐसे में प्रीति जिंटा की टीम की नजरें भी वॉर्नर पर रहेगी.