गुजरात में चक्रवाती तूफान 'वायु' के 13 जून की सुबह पहुंचने की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद गुजरात के तटवर्ती इलाकों में मौजूद कई कंपनियों के कारोबार पर भी असर पड़ा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांडला पोर्ट पर सभी प्रकार के आर्प्रेशन पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं. कंपनियों पर तूफान के प्रभाव के असर पर जी बिजनेस की एक रिपोर्ट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंश्योरेंस कंपनियों को हो सकता है नुकसान

जी बिजनेस टीवी रिपोर्ट के अनुसार तूफान के चलते इंश्योरेंस कंपनियों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. तूफान से तटीय इलाकों में कंपनियों व लोगों की संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इससे क्लेम अधिक होंगे और इंश्योरेंसे कंपनियों पर क्लेम का बोझ पड़ने से उन्हें नुकसान हो सकता है.

कई कंपिनियों ने परिचालन बंद किया

चक्रवाती तूफान की चेतावनी के बाद तटवर्ती इलाकों में मौजूद कई कंपनियों ने अपना परिचालन बंद कर दिया है. जीएसएफसी, जीएनएफसी के जेट्टी ऑप्रेशन को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. हालात सामान्य होने के बाद ही परिचालन को ले कर कोई निर्णय लिया जाएगा.

इन कंपनियों पर पड़ सकता है असर

गुजरात के अमरेली इलाके में मौजूद पिपावा पोर्ट ने भी परिचालन को बंद करने का निर्णय लिया है. अम्बुजा सीमेंट, सांघी सीमेंट, सौराष्ट्र सीमेंट, अदानी पावर और टाटा पावर के प्लांटों पर भी चक्रवाती तूफान का प्रभाव पड़ेगा.