Cyclone Tauktae Update: चक्रवात ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने बताया, यह 18 मई को पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा. शाम में गुजरात के तट से टकराएगा. भीषण चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ को देखते हुए राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीम तैनात (More than 50 teams of NDRF deployed)

खबर के मुताबिक, एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि गुजरात में एनडीआरएफ की 50 से ज्यादा टीमों को तैनात किया जा रहा है. हम लोगों को निकालने और जागरुकता पैदा करने पर काम कर रहे हैं. वहीं, तमिलनाडु में दीवार गिरने और करंट लगने से कुछ लोगों की मौत हो गई है. जबकि कर्नाटक में भी 6 लोगों की मौत हुई है.

गुजरात के सूरत में दिखना शुरू हुआ तूफान ताउते का असर (The impact of Cyclone in Surat of Gujarat)

तूफान ताउते आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा. भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से राज्‍य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के मछुआरों और दूसरे स्‍थानीय लोगों को भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के मद्देनजर समुद्र में न जाने और निकटतम बंदरगाह पर लौटने की चेतावनी दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप