अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) महाराष्ट्र पहुंच गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra coast) के तटीय इलाकों से तूफान के टकराने से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. तेज हवाएं चल चल रही हैं. कई जगहों पर पड़े उखड़ गए हैं. मकानों के ऊपर लगी टीन की शेड भी उखड़ने की घटनाएं भी सामने आई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय आपदा राहत बल- एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें महाराष्ट्र और गुजरात के तटिय इलाकों में डेरा जमाए हुए हैं. प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम कल से ही चल रहा है. 

महाराष्ट्र में तूफान निसर्ग सबसे पहले रायगढ़ पहुंचा. रायगढ़ में तूफान की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रही है और ये अब उरन की तरफ बढ़ रहा है. रत्नागिरी की जिलाधिकारी निधि चौधरी अपनी टीम के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.

 

तूफान के चलते रायगढ़ जिले ( Raigad) में कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई है और इंटरनेट सर्विस भी ठप हो गई है. रायगढ़ के श्रीवर्धन में तूफान ने काफी तबाही मचाई है. बड़ी संख्या में पेड़ तहस-नहस हो गए हैं. अलीबाग में भी काफी नुकसान की खबर है.

महाराष्ट्र के सिंधुगढ़ जिले में वराई समुद्री तट पर तूफान के चलते ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आईएमडी ने कहा है कि चक्रवात का केंद्र महाराष्ट्र तट के बहुत करीब है. तूफान के  टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो तीन घंटे में पूरी होगी. गंभीर चक्रवात अगले तीन घंटे में अलीबाग के करीब महाराष्ट्र तट को पार कर जाएगा. 

धीरे-धीरे यह मुंबई और ठाणे की तरफ बढ़ रहा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.