अगर आपको किसी ने फोन कर आपका पुराना 2G या 3G मोबाइल SIM बदल कर आपको नया 4G e-SIM देने का ऑफर दिया है तो सावधान हो जाएगी. आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने लोगों को सावधान किया है कि आपके पास इस तरह का कोई भी फोन आता है तो आप कोई प्रतिक्रिया न दें और तुरंत http://cybercrime.gov.in पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल ठग आपका सिम स्वैप कर लेते हैं उसके बाद आपका सिम किसी काम का नहीं रह जाता और आपके सभी जरूरी मैसेज या ओटीपी ठगी करने वाले व्यक्ति के पास जाने लगते हैं जिससे वो आपके खाते में जमा पैसे उड़ा सकता है.

दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल के मुताबिक अगर आपके पास सिम को अपडेट करने का कोई फोन आता है तो आपको कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. आइये जानते हैं इन बातों के बारे में.

  • जिस भी व्यक्ति ने आपको कॉल किया है वो आपसे कोई डीटेल मांगता है या जो करने को कहता है वो बिलकुल न करें.
  • कॉलर ने आपको कोई मैसेज भेजा है जिसे उसने किसी नम्बर पर या आपकी टेलिकॉम कंपनी को भेजने को कहा है तो ये मैसेज बिलकुल न भेजें आपका सिम बंद हो सकता है. आपका सिम बंद कर ठग ई सिम निकाल सकता है.
  • आपसे कोई फोन करते आपकी बैंक से जुड़ी डीटेल या क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी मांगता है तो उसे ये जानकारी बिलकुल न दें.
  • आपको फोन करके किसी लिंक को खोलने या डाउनलोड करने को कहा जाता है तो ऐसा बिलकुल न करें नहीं तो आपका फोन हैक किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

  • अगर आपके मोबाइल का सिम बंद हो गया है और उसमें सिग्नल नहीं आ रहे हैं तो तुरंत अपने बैंक से संपर्क कर उन्हें अपना नम्बर बंद होने की जानकरी देते हुए अपने खाते को सुरक्षित कराएं.
  • अगर किसी ने फोन करके आपको कोई ऐप डाउनलोड कराया है तो तुरंत उसे डिलीट कर दें.