CUET PG Admit Card 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (CUET PG 2024) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे. सीयूईटी PG की परीक्षा 11 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएगी. किसी भी जानकारी के लिए आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. CUET PG Admit Card 2024: इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस परीक्षा के लिए कोई भी 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. इसके अलावा अगर आप इस साल 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं तो भी आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. CUET PG Admit Card 2024: इस दिन होगी परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पीजी 11 से 28 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. CUET PG Admit Card 2024: इतने भाषाओं में होगी परीक्षा CUET PG 2024 की  परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, असमिया, उड़िया, पंजाबी, मराठी, गुजराती, मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उर्दू में आयोजित की जाती है. CUET PG Admit Card 2024: यहां जानें मार्किंग सिस्टम इस परीक्षा में  सही जवाब के लिए 5 नंबर और गलत जवाब के लिए आधे नंबर काट लिए जाते हैं. CUET PG Admit Card 2024: CUET में कितने सब्जेक्ट होते हैं? सीयूईटी 2024 विषयों की लिस्ट में कुल 4400 सब्जेक्ट हैं.   CUET PG Admit Card 2024: हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क अगर आपको कोई समस्या हो तो उम्मीदवार एनटीए की हेल्पलाइन 011-40759000 / 011 – 69227700 पर फोन करके या जारी की गई आईडी cuet-ug@nta.ac.in पर ईमेल करके संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस नंबर 18004253800 और 1800112211 पर भी संपर्क कर सकते हैं. CUET PG Admit Card 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर CUET PG Admit Card 2024 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
  • नए पेज पर अपनी लॉग इन डीटेल्स दर्ज करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिख जाएगा.