केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) गुरुवार 11.2.2021 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की answer key जारी कर सकता है. हालांकि answer key जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि एग्जाम के 10 दिन बाद यानी आज answer key जारी की जा सकती हैं. अभी CTET की प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी, इस आंसर की पर  आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकेंगी.  सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और मार्च में रिजल्ट जारी किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द डाउनलोड कर लें answer key

कैंडिडेट CBSE की CTET की वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की सिर्फ तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी. ऐसे में जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें. CTET एग्जाम का रिजल्ट मार्च में जारी किया जा सकता है. दरअसल जुलाई 2020 में CTET exam होना था लेकिन Covid के कारण ये एग्जाम 31 जनवरी 2021 को कराया जा सका. पहले सत्र में एक से पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं छठी से आठवीं तक के लिए दूसरे सत्र में पेपर लिया गया था. CBSE के मुताबिक 135 शहरों में CTET exam आयोजित हुआ.

NEET 2021 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होगा

NEET 2021 Exam: NEET 2021 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू हो जाएगा. छात्रों को ये आश्वासन केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. शिक्षामंत्री ने NEET 2021 के फॉर्म जारी करने के लिए किसी निश्चित तारीख का जिक्र नहीं किया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया जल्द ही शुरू करने की बात कही. साथ ही उन्होंने NEET 2021 एग्जाम को लेकर कई अहम जानकारियां दी हैं.    

सिलेबस में अब कोई बदलाव नहीं (No change in syllabus now)

यह अब तक हर NEET 2021 के  कैंडिडेट्स के लिए एक मुश्किल सवाल बना हुआ था कि क्या सिलेबस बदल जाएगा. लेकिन शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ़ किया है कि NEET 2021 के सिलेबस में अब कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. हालांकि उन्होंने NEET 2021 के एग्जाम के पैटर्न में JEE Main 2021 के के पैटर्न की तरह कुछ बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव के संकेत दिए हैं. कैंडिडेट्स NEET परीक्षा के लिए JEE Main 2021 के परीक्षा के पैटर्न को आधार मानकर बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं.        

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.