CTET Answer Key 2023: जुलाई में हुए सीटीईटी परीक्षा का आंसर-की जल्द ही जारी किया जाएगा. इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा जुलाई में देश के 136 शहरों के 3 हजार से ज्यादा सेंटर पर आयोजित किए गए थे. आंसर-की चेक करने के लिए आप सीबीएसई सीटीईटी 2023 आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं. CTET Exam 2023 Answer key: कब हुई थी परीक्षा यह परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी. इसको लेकर दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे तक थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया गया था. CTET Exam 2023 Answer key: ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं सवाल आपको बता दें कि सीटीईटी दो पेपर की परीक्षा का आयोजन करता है. पहले पेपर में उनके लिए परीक्षा ली जाती है जो क्लास फर्स्ट से पांचवी क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं. छठी से आठवीं क्लास तक के टीचर बनने के लिए दूसरे पेपर की परीक्षा देनी होती है. वहीं आप पहली क्लास से आठवीं क्लास तक के टीचर बनना चाहते हैं उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं. CTET Exam 2023 Answer key: सीटीईटी आंसर-की 2023 कैसे डाउनलोड करें सीटीईटी कीआधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं. इसके बाद आपको होम पेज पर  CTET आंसर-की 2023 का लिंक दिखेगा. उसमें अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें. स्क्रीन पर आपको answer key दिख जाएगा. अब answer key चेक कर  डाउनलोड कर लें.