CTET Result 2021 Declared: CBSE (Central Board of Secondary education) ने शुक्रवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का रिजल्ट (CTET Result 2021 ) जारी कर दिया है. कैंडिडेट CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना रिजल्ट (CTET Result 2021) चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते हफ्ते CBSE ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) का आंसर की (CTET Answer Key 2021) जारी की थी. CBSE ने OMR शीट के बारे में कहा था कि मशीन – ग्रेडेड उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग सावधानी से होती है और बार-बार जांच की जाती है. 

कैंडिडेट http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm को कॉपी करके अपना रिजल्ट (CTET Result 2021) चेक कर सकते हैं. इस साल, कुल 6,54,299 उम्मीदवारों ने CTET 2021 पास किया है. योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या में से 4,14,798 उम्मीदवारों ने पेपर -1, और 2,29,501 ने पेपर -2 को पास किया. बोर्ड (CBSE) ने 31 जनवरी, 2021 को CTET 2021 परीक्षा कराई थी, जो देश भर में 135 शहरों में हुई थी.

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक CTET जनवरी 2021 में बैठने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट Digi Locker में उपलब्ध होगी. योग्यता सर्टिफिकेट Digi Locker में अपलोड किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उनके दाखिले का डिटेल आएगा.

 

CTET Result 2021 ऐसे करें चेक

CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर CTET Janaury 2021 Results पर क्लिक करें.

अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.

CTET Result 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट चेक करें और सेव करें.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें