CTET Result 2021 Updates: सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का रिजल्ट आज यानी मंगलवार शाम चार बजे तक घोषित किया जा सकता है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा इस रिजल्ट को ऑफिश्यली वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. इस रिजल्ट को चेक करने के लिए उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई (CBSE) ने 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों वाले सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच कराया था. इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर का होना जरूरी होता है. वहीं आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी और ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों को रखा गया है. आरक्षित वर्गों में आने वाले उम्मीदवारों को यहां थोड़ी राहत देने की कोशिश की गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) को चेक करना बेहद आसान प्रक्रिया है. उम्मीदवार को इस काम के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर जाकर CTET December 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा. सीटीईटी रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा.आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

स्कूलों में निकलने वाली भर्तियों के लिए परीक्षा पास होना जरूरी

वहीं सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा परीक्षा के नतीजों को  डिजिलॉकर से भी डाउनलोड किया जा सकता है. यहां पर साइन इन कर आप अपने रिजल्ट( CTET Result) को आसानी से देख सकते हैं. बता दें कि सेंट्रल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) को पास करने वाले उम्मीवार सरकारी स्कूलों में निकलने वाली भर्तियों के लिए पात्रत होते हैं और आवेदन कर सकते हैं.

यहां जानें ताजा अपडेट्स

-सीबीएसई द्वारा आज शाम चार बजे तक सीटीईटी दिसंबर 2021 के परिणाम जारी करने की उम्मीद है.

-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है.

-सीबीएसई की ओर से सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है.

-इस परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 60 फीसदी यानी 150 में से 90 नंबर का होना जरूरी होता है.