सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीटीईटी (CTET) इस साल 31 जनवरी को है. सीबीएसई (CBSE) ने इन परीक्षाओं के लिए देशभर में अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एक अहम फैसले के तहत CBSE इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले ज्‍यादा अभ्यर्थियों को उनके घर के नजदीक परीक्षा केंद्र आवंटित कर रहा है. पहले यह परीक्षा बीते साल जुलाई में होनी थी. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए CTET परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संकट के कारण CTET परीक्षा लगातार निलंबित की जा रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

"CBSE ने इन परीक्षाओं को लेकर विशेष दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. CBSE ने कहा, "सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से यह बताना होगा कि वह कोरोना संक्रमित तो नही हैं. ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिन्हें कोरोना के लक्षण हैं. मांगे जाने पर अभ्यर्थियों को अपने स्वास्थ्य से जुड़ा घोषणापत्र देना होगा."

तय नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा में व्हाइटनर का इस्‍तेमाल, ओवरराइटिंग मना है.

उम्मीदवारों को सैनिटाइजर, हेंड ग्लव्स, मास्क और पानी की बोतल लानी होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कह चुके हैं कि सीटीईटी परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जा रही है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 23 और शहरों में नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के स्थान के विकल्प में सुधार का मौका भी दिया गया है.

CTET परीक्षा पहले देश भर के 112 शहरों में होनी थी, लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए नए इंतजामों के तहत यह परीक्षा पूरे देश भर में 135 शहरों में आयोजित होगी.

इस पूरी स्थिति पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, "पहले सुरक्षा फिर शिक्षा. यानी छात्रों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. कोई भी कदम उठाने से पहले छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. सुरक्षित माहौल में ही छात्र कक्षा या फिर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं."

इससे पहले कोरोना वायरस के कारण ही 3 बार JEE (main) और NEET की परीक्षा टालनी पड़ी थी. हालांकि ये दोनों ही परीक्षाएं 2020 में पूरी करवा ली गई थीं.

इस साल JEE Main की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होंगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी के बीच होना है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV