IPL 2021 RCB Announce Replacements For Unavailable Players; आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कुछ खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल के पहले हाफ में ही टीम को बीच में छोड़कर चले गए थे. ये दोनों ही खिलाड़ी दूसरे फेज में भी टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने भी यूएई में होने वाले मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को टीम में शामिल किया है. शनिवार को आरसीबी ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी शेयर की. टीम ने बताया कि श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसारंगा और श्रीलंका के ही पेसर दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) को यूएई में होने वाले मुकाबलों के लिए टीम में शामिल कर लिया है.

भारत के खिलाफ वानिन्दु हसारंगा का रहा था शानदार प्रदर्शन

हाल ही में जब भारतीय टीम श्रीलंकाई दौरे पर गई थी तो वानिन्दु हसारंगा ने कमाल की गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में वानिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटकने का काम किया था. भारत को इस मैच में हार मिली थी और इसके साथ ही भारत पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कोई टी-20 सीरीज हारा था. टी-20 में पहली बार श्रीलंका के किसी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ एक पारी में 4 विकेट लिए थे. 

हसारंगा के आने से RCB को हो सकता है फायदा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए पहला हाफ शानदार गुजरा था. टीम ने सात में से पांच मुकाबलों में जीत हासिल की थी. आरसीबी मौजूदा समय में 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा है. ग्लेन मैक्सवेल के आने से टीम को मजबूती मिली है. वहीं युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर हसारंगा अब विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशानी में डालने का काम कर सकते हैं.