Free Credit Score on WhatsApp: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप बैंक में कोई लोन के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो बैंक की तरफ से आपका क्रेडिट स्कोर यी सिबिल स्कोर पुछा जाता है. हमें लोन मिलेगा या नहीं ये भी हमारे क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है. कई बार ऐसा भी होता है कि जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है उन्हें अन्य लोगों की तुलना में कम ब्याज पर भी लोन मिलता है. क्रेडिट स्कोर और डेटा एनालिटिक्स मुहैया कराने वाली कंपनी,  Experian India ने अब वॉट्सऐप के जरिए फ्री में क्रेडिट स्‍कोर देखने की सुविधा लॉन्च की है. कंपनी ने  वॉट्सएप के जरिये क्रेडिट स्कोर मुहैया कराने की सेवा शुरू करने की घोषणा की है. मुफ्त में चेक कर सकते हैं क्रेडिट स्कोर अब वॉट्सएप से कोई भी व्यक्ति एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक कर सकता है और अपने क्रेडिट रिपोर्ट के पोर्टफोलियो को भी समय-समय पर खुद से ही चेक कर सकता है. देश में Experian India क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनीज (रेगुलेशन) एक्ट-2005 के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला क्रेडिट ब्यूरो है. Experian ने एक ऐसी सर्विस की घोषणा की है जिसके तहत भारतीय कस्टमर व्हाट्सएप पर अपना क्रेडिट स्कोर मुफ्त में चेक कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे चेक करें क्रेडिट स्कोर अपने वॉट्सएप अकाउंट के जरिये से इंडिया के नंबर +91-9920035444 पर ‘Hey’ भेजना है. इसके बाद दुसरी तरफ से आपसे कुछ बेसिक डीटेल्स मांगी जाएंगी जैसे कि आपका नाम, नंबर, आईडी. इसके बाद फौरन ही आपको व्हाट्सएप के जरिए एक एक्सपीरियन कोड रिसीव हो जाएगा. इसके बाद आप इस पासवर्ड के जरिए क्रेडिट रिपोर्ट की सेफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. ये कॉपी आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजी जाएगी. अपने क्रेडिट स्कोर को पेटीएम ऐप पर कैसे देख सकते हैं-

  • अपने पेटीएम ऐप पर लॉग इन करें
  • होम स्क्रीन पर शो आइकन पर टैप करें
  • 'फ्री क्रेडिट स्कोर' चुनें
  • अब अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि एंटर करें.
  • अब सब्मिट पर क्लिक करें.

नए यूजर इस तरह चेक करें क्रेडिट स्कोर अगर आप नए यूजर हैं तो आपको नाम और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद में आपके प्रोफाइल का वेरिफिकेशन होगा, जिसके बाद में आपके रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड. इसको एंटर करने के बाद ही आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं. किसी भी समय पता करें क्रेडिट स्कोर क्रेडिट ब्यूरो का कहना है,  नई सर्विस के तहत कस्टमर्स अपना क्रेडिट रिपोर्ट कहीं भी, कभी भी पता कर सकते हैं. क्रेडिट स्कोर चेक करने का यह इंस्टेंट, सुरक्षित और आसान तरीका है. कंपनी ने कहा कि लोन लेने वाले व्यक्ति अपनी एक्सपेरियन क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर सकते हैं. किसी भी अनियमितता को ट्रैक कर सकते हैं, इससे धोखाधड़ी का भी पता लगा जाता हैं.

CIBIL स्कोर का फुल फॉर्म

CIBIL का फुल फॉर्म ‘क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड’ होता है. यह क्रेडिट जानकारी देने वाली एक कंपनी है. जो किसी व्यक्ति या संगठन की क्रेडिट संबंधित सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करके रखती है. बैंक शाखाएं, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थान अपने ग्राहक की क्रेडिट सहित पूरी जानकारी ब्यूरो में सुरक्षित करते हैं. इसी ब्यूरो की जानकारी के आधार पर CIBIL, CIR (क्रेडिट इनफॉरमेशन रिपोर्ट) नामक डॉक्यूमेंट निकालता हैं. जो फिर कस्टमर को उसका क्रेडिट स्कोर देता है.

सिबिल स्कोर कैसे बनता है?

आपका CIBIL स्कोर तीन अंकों का नंबर होता है, जो 300 से 900 के बीच होता है. इसके आधार पर आपकी क्रेडिट पात्रता का आकलन किया जाता है. आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी सिबिल रिपोर्ट में पाए गए विवरण को ध्यान में रखने के बाद क्रेडिट स्कोर प्राप्त किया जाता है, जिसे ट्रांसयूनियन सिबिल द्वारा रिकॉर्ड के रूप में रखा जाता है.

लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए, आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए. 750 या ज्यादा स्कोर को बैंक अच्छा मानते हैं.

कैसे सुधारें सिबिल स्कोर

  • समय पर पेमेंट करें.
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में कमियों की जांच करें
  • एक अच्छे क्रेडिट बैलेंस को बनाए रखने की कोशिश करें
  • बकाया ना रखें
  • जॉइंट अकाउंट होल्डर से बचें
  • एक समय पर कई लोन लेने से बचें
  • अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लिमिट में करें