Covid 19 Update: देश में कोरोना के मामलों तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 3324 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार के मुकाबले ये आंकड़े 364 ज्यादा आए हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.71% हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे के अंदर 2,876 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं. इसे लेकर भारत में Covid-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,36,253 हो गई है.

एक्टिव मामलों की संख्या

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटे में Covid 19 के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड बढ़कर 19,092 हो गया. 40 नई मौत हुई हैं. अक तक कुल मिलाकर एक्टिव मामले 0.04 फीसदी और रिकवरी रेट 98.74 फीसदी पहुंच गई है. वहीं 24 घंटे के अंदर डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 0.71% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68 फीसदी हो गया है. 

क्या हैं आंकड़े

  • कुल मामले:  4,30,79,188
  • सक्रिय मामले: 19,092
  • कुल रिकवरी: 4,25,36,253
  • कुल मौतें: 5,23,843
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,89,17,69,346 

क्या कह रहे हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, 'लोगों को कोविड की चौथी लहर (Fourth Wave) से बचने के लिए एक बार फिर कोविड नियमों का पालन जोर-शोर से करना होगा. लोग सावधानी बरतें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें.'

क्या कर रही हैं सरकारें?

कोरोना वायरस की चौथी लहर की आहट से आम लोगों के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार भी  पूरी दुनिया में COVID 19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कर्नाटक में कोविड 19 की स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण करने के लिए अब राज्य सरकार ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. दिल्ली, यूपी और हरियाणा की कुछ जगहों पर एक बार फिर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

मास्क बचाएगा संक्रमण से?

ज्यादातर हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोग सार्वजनिक स्थलों पर मास्क जरूर लगाएं. मास्क के प्रति बरती गई लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है. एक बार फिर लोग बड़ी संख्या में कोविड संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.

क्या चौथी लहर देश में दे चुकी है दस्तक

सरकार ने चौथी लहर को लेकर अभी तक कोई दावा नहीं किया है. लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामले इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कोविड की चौथी लहर देश में दस्तक दे चुकी है. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी चौथी लहर की आंशका जाहिर की है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें