Covid-19 in India: कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1,134 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,98,118 हो गई है. वहीं, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पर पहुंच गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,813 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है. अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण के रोजोना मामलों की संख्या 1.09% और साप्ताहिक दर 0.98% है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बता दें, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के अंदर 125, गुजारत में 106 और दिल्ली में 61 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं. महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में 1-1 मौत. कुल 4 मौतें दर्ज हुई.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर...

देश में अभी 7,026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19% है. 

कोविड-19 रोधी टीकों की संख्या...

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.