Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस के मामले करीब 26 दिन बार पहली बार 3 लाख के नीचे आए हैं. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.81 लाख नए मामले सामने आए हैं. 20 अप्रैल के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना का मामला 3 लाख से कम आया है. हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों की संख्‍या सरकार की चिंता बढ़ा रही है. पिछले एक दिन में कोरोना ने 4100 से ज्‍यादा लोगों की जान ले ली. सरकारी आंकड़ों में एक्टिव केस 35 लाख से ज्‍यादा है. दूसरी ओर, टेस्टिंग और वैक्‍सीनेशन के बात करें तो 16 मई को 15.50 लाख से अधिक कोरोना के लिए टेस्टिंग की गई. अबतक 18.29 करोड़ से अधिक वैक्‍सीन की डोज देश में लगाई जा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोविड19 के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, 21 अप्रैल को जो आंकड़े (20 अप्रैल के लिए) आए थे, उसमें कोरोना के 2.95 लाख नए केस दर्ज किए गए थे. मंत्रायल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,106 लोगों की जान चल गई. देश में अबतक कोरोना से 2,74,390 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,49,65,463 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से अबतक 2,11,74,076 मरीज रिकवर हो चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में फिलहाल कोरोना के 35,16,997 एक्टिव केस हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है. 

अबतक 31.64 लाख टेस्टिंग 

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोविड19 के लिए 31,64,23,658 सैम्‍पल टेस्‍ट किए जा चुके हैं. वहीं, 16 मई को कोरोना के लिए 15,73,515 सैम्‍पल टेस्‍ट हुए. 

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा मौत 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 16 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से मौत हुई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 34389 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान कोविड-19 संक्रमित 974 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के कुल मामले अब तक 53,78,452 तक पहुंच गए हैं, वहीं राज्य में अब तक कुल 81,486 लोगों की जान कोरोना ले चुका है.  वहीं, 48,26,371 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्‍य में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 4,68,109 है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.