COVID19 in India: कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में देश के लोगों ने अपनी हिम्मत और हौसले से कई चुनौतियों को पार किया है. वहीं सरकारें भी इस महामारी से लड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं. साथ ही साथ देश के लोग भी इस महामारी से लड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन में न सिर्फ देशभर में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि वैक्सीन की बर्बादी भी राज्य में न के बराबर है. प्रदेश में टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान, IGMC शिमला लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण कर रहा है. खास बात यह है कि यहां अब तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद नहीं हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैक्सीन का ऐसे किया जा रहा इस्तेमाल

कोरोना वैक्सीन की एक वाइल में 10 डोज का प्रावधान है, क्योंकि कंपनी हर वाइल में निर्धारित मात्रा से कुछ मिलीलीटर वैक्सीन ज्यादा डालती है. ऐसे में आईजीएमसी शिमला का टीकाकरण केंद्र वैक्सीन के इस अतिरिक्त मात्रा का सौ फीसदी इस्तेमाल कर रहा है. आईजीएमसी में टीकाकरण के नोडल अधिकारी के मुताबिक एक वाइल से 10 के जगह पर 11. 27 डोज निकाली जा रही है और अब तक 18 से 44 साल के निर्धारित पांच सौ लोगों के जगह पर 541 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

देश में कोरोना की रफ्तार भले ही कम हुई है, लेकिन खतरा टला नहीं है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि बीते 24 घंटे में मौत के आंकड़े चौंका रहे हैं. 9 जून को कोरोना से रिकॉर्ड 6148 मरीजों की जान चली गई. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के पिछले एक दिन में 94,052 नए मामले आए, जबकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्‍या 1,51,367 रही. कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट है. फिलहाल, सरकारी आंकड़ों में 12 लाख से कम कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. दूसरी ओर, देश में अबतक कोरोना वैक्‍सीन की 23.90 करोड़ से ज्‍यादा डोज लग चुकी है. वहीं, कोविड19 के लिए अबतक 37.21 करोड़ टेस्‍ट किए जा चुके हैं. 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के 2,91,83,121 मामले आ चुके हैं. जबकि 2,76,55,493 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के ए‍क्टिव मामले कुल संक्रमण का 4 फीसदी रहे गए हैं. फिलहाल, 11,67,952 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 94.77 फीसदी हो गई है. अबतक कुल 3,59,676 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है. 

अबतक 37.21 करोड़ टेस्टिंग

भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक  कोविड19 के लिए 37,21,98,253 सैम्‍पल टेस्‍ट किए जा चुके हैं. 9 जून को 20,04,690 सैम्‍पल टेस्‍ट किए गए. दूसरी ओर, वैक्‍सीनेशन की बात करें तो देश में अबतक 23,90,58,360 डोज लगाई जा चुकी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.