Coronavirus in india latest updates: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1.27 लाख नए मामले सामने आए, जोकि पिछले 54 दिन में सबसे कम हैं. करीब 43 दिन के बाद कोविड के एक्टिव मामले 20 लाख से नीचे आए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.62 फीसदी पर आ गई. दूसरी ओर, उत्‍तर प्रदेश सरकार ने वैक्‍सीनेशन का महाअभियान शुरू किया है. इसके तहत 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से 1 जून सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना के 1,27,510 मामले सामने आए. इसके साथ कोरोना के अबतक 2,81,75,044 मामले आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से  1,30,572 मरीज स्‍वस्‍थ होकर डिस्‍चार्ज हुए. बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,795 मरीजों की मौत हुई. पिछले 35 दिन में सबसे कम आंकड़ा है. अबतक देश में  3,31,895 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या  घटकर 18,95,520 रह गई है.  यह कुछ संक्रमण का 6.73 फीसदी है. 43 दिन बाद एक्टिस केस 20 लाख से नीचे आए हैं.

अबतक 34.67 करोड़ टेस्टिंग 

देश में 31 मई तक कोविड19 के लिए 34,67,92,257 टेस्टिंग हो चुकी है. जबकि सोमवार को 19,25,374 टेस्‍ट किए गए. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के लिए 21,60,46,638 वैक्‍सीन डोज लगाई जा चुकी है. सबसे अच्‍छी बात यह है कि बीते 19 दिन से रिकवरी रेट नए संक्रमण से अधिक है.  अबतक कोरोना संक्रमण से कुल 2,59,47,629 मरीज रिकवर हो चुके हैं. 

पूरे यूपी में 18 प्‍लस का वैक्‍सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन के मिशन में उत्तर प्रदेश की ओर से आज बड़ा कदम उठाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में मंगलवार यानी एक जून से सभी 75 जिलों में 18 प्लस के लिए निशुल्‍क वैक्‍सीनेशन शुरू कर दिया गया है. हर जिले में दो से तीन अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं. पहले दिन करीब 1.70 लाख युवाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है. बूथ पर उन्हीं युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने पहले से स्लॉट बुक कराया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीकाकरण की समीक्षा में कोविड वैक्सीनेशन की कार्रवाई जीरो वेस्टेज को ध्यान में रखकर संचालित करने के निर्देश दिए. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.