COVID vaccine: देश में कोविड वैक्सीन की कमी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीन Covaxin का प्रोडक्शन दस गुना तक बढ़ाया जाएगा. Covaxin प्रोडक्शन को मौजूदा हर महीने 1 करोड़ डोज से बढ़ाकर सितंबर 2021 तक हर महीने 10 करोड़ डोज कर दिया जाएगा. वहीं सरकार इसके लिए वित्तीय सहायता भी देगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

65 करोड़ देने का ऐलान (Declaration to give 65 crores)

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत में बने वैक्सीन की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन (COVAXIN) नामक वैक्सीन अबतक स्वदेश में तैयार हुई एकमात्र वैक्सीन है. वहीं भारत में कोरोना के हालात को देखते हुए मोदी सरकार ने अब इस स्वदेशी वैक्सीन की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए कदम बढ़ाया है. भारत बायोटेक के बेंगलुरु स्थित नए केंद्र के लिए सरकार ने 65 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.