Covid-19 अभी खत्म नहीं हुआ है... इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं... फोन मिलाते ही घंटी बजने से पहले बिग बी की आवाज़ में सुनाई देने वाला कोरोना मैसेज. आवाज़ सुन-सुन कर आपको भी इंतजार होगा कि दवा कब आएगी. लो दवा भी आ गई. और अब वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा. महावैक्सीनेशन, दुनिया में सबसे बड़ा. वैक्सीनेशन की शुरुआत होते ही सदी के महानायक का रोल भी पूरा हो गया. अमिताभ बच्चन की आवाज़ में सुनाई देने वाली वो कॉलर ट्यून... अब नहीं सुनाई देगी. अब नई वाली आएगी. लड़की की आवाज़ में. और हां अब कोरोना खत्म हो जाएगा. पूछो क्यों.. क्योंकि, अब कॉलर ट्यून वैक्सीनेशन की होगी, न की कोरोना से जंग की. तो आइये जानते हैं क्या होने वाला है बदलाव...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM Modi करेंगे दुनिया के सबसे बड़े अभियान की शुरुआत PM Modi will start the world's biggest campaign

16 जनवरी, शनिवार को भारत ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान (world’s largest Covid vaccination drive) शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस अभियान का शुभारंभ करेंगे. बताया जा रहा है कि पहले दिन टीका लगवाने वालों से प्रधानमंत्री (Narendra Modi) खुद बातचीत भी करेंगे. वैक्सीनेशन के पहले राउंड में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. इनमें कोरोना वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं. हालांकि, सरकार ने यह साफ कर दिया है कि कोविड-19 का टीका लेना लोगों की अपनी इच्छा पर निर्भर है.

पहले दिन 3 लाख लोगों को लगेगा टीका 3 lakh people will be vaccinated on the first day

देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान (Covid vaccination) के पहले दिन 16 जनवरी को करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे. एक दिन में एक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा. मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे 10 फीसदी आरक्षित/बर्बाद खुराकों और रोजाना हर सेशन में औसतन 100 टीकाकरण को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण सत्रों का आयोजन करें.

दिल्ली में 4 दिन लगेंगे टीके (Covid vaccination in Delhi)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की मुहिम की शुरुआत के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और शहर में हर निर्धारित दिन पर 8,000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा. केजरीवाल ने बताया कि टीकाकरण शनिवार को 81 केंद्रों में शुरू होगा और कुछ दिनों में केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 175 और फिर  1,000 की जाएगी. उन्होंने बताया कि टीके सप्ताह के चार दिन- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को लगाए जाएंगे. टीके रविवार और सप्ताह के दो अन्य दिन नहीं लगाए जाएंगे.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें