COVID 19 Vaccine today: कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. इस राउंड में 20,000 से भी ज्यादा प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी वैक्सीन की डोज दी जा रही है, लेकिन इसके लिए 250 रुपये तक का चार्ज फिक्स किया गया है. जबकि, सरकारी हॉस्पिटलों में कोरोना की दवा बिल्कुल मुफ्त (Free Vaccination in Bihar) लगाई जा रही है. बिहार सरकार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाए जाने का ऐलान का किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि पूरे बिहार में कोरोना की वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त (free Vaccination) लगाई जाएगी. मुफ्त वैक्सीन सुविधा (free covid vaccine) सरकारी और प्राइवेट, दोनों तरह के हॉस्पिटल में मुहैया रहेगी. राज्य सरकार की ओर से सभी लोगों की टीकाकरण किया जाएगा. 

वैक्सीनेशन का दूसरा राउंड शुरू (Covid Vaccination round 2)

बता दें कि देश में कोविड टीकाकरण के अगला चरण आज से शुरू हो गया. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों और 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है.

 

कराना होगा रजिस्ट्रेशन (Covid Vaccination Registration)

टीका लगवाने के लिए लोगों को वेबसाइट www.cowin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोविन 2.0 पोर्टल या आरोग्‍य सेतु ऐप के माध्‍यम से भी वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

20 बीमारियों की लिस्ट

सरकार ने 20 बीमारियों की एक सूची जारी की है, जिसके जरिये 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें शुगर, हाई-ब्लडप्रेशन, हार्ट ट्रांसप्लांट, गुर्दा और लीवर ट्रांसप्लांट, ल्‍यूकीमिया, एड्स, पिछले एक साल में हार्ट की बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए लोगों के अलावा सांस संबंधी बीमारी वाले लोग शामिल हैं.

 

प्रधानमंत्री ने लगवाया टीका (PM Modi took first dose of COVID-19 vaccine)

आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने नई दिल्‍ली के एम्‍स में जाकर कोरोना का टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि जो भी वैक्‍सीन लेने के पात्र हैं वे सभी टीका लगवाएं और हम सब मिलकर भारत को कोविड मुक्‍त बनाएं. प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech's COVAXIN) की डोज लगाई गई.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भी कोरोना की पहली खुराक ली. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें