COVID Vaccination: अगर आप कोरोना से रिकवर हो गए हैं, तो आपको वैक्‍सीन कब लगवानी चाहिए. सरकार के पैनल ने इस पर एक अहम सुझाव दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कोविड19 पॉजिटिव मरीजों को रिकवरी के 6 माह बाद तक वैक्‍सीन नहीं लगवानी चाहिए. देश भर में कोरोना वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. महामारी पर काबू पाने के लिए केंद्र और राज्‍य सरकारों का फोकस वैक्‍सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने पर है. कई राज्‍यों में वैक्‍सीन की कमी के चलते 18 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों का वैक्‍सीनेशन शुरू नहीं हो पाया है. कुछ राज्‍यों में सीमित जगहों पर ही टीका लगाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTAGI का सुझाव 

सूत्रों के मुताबिक,  NTAGI ने कहा कि कोविड19 के लिए पॉजिटिव लोगों को कोरोना का वैक्‍सीन रिकवरी के छह माह बाद तक टाल देना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को को कोई भी कोरोना वैक्‍सीन लेने का विकल्‍प दिया जाना चाहिए. वहीं, स्‍तनपान कराने महिलाओं को डिलिवरी के बाद किसी भी समय वैक्‍सीन लेने का सुझाव है. 

कोविशील्‍ड की दोनों डोज में कितना रखें अंतर 

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्‍युनाइजेशन (NTAGI) ने कोरोना वैक्‍सीशन कोविशील्‍ड के दोनों डोज के बीच के अंतर को 12-16 हफ्ते बढ़ाने का सुझाव दिया है. फिलहाल, कोविशील्‍ड की दो डोज के बीच चार से आठ हफ्ते का अंतर रखा जा रहा है. NTAGI के इस सुझाव को कोविड19 के लिए वैक्‍सीन एडमिनस्‍ट्रेशन पर काम कर रहे नेशनल एक्‍सपर्ट ग्रुप को भेजा जाएगा. 

बीते 24 घंटे में 3.62 लाख मामले 

देश में एक दिन में (पिछले 24 घंटों में) कोविड-19 के 3,62,727 नए मामले सामने आए हैं साथ ही 4120 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,37,03,665 हो गए हैं. इसके अलावा, देशभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 2,58,317 हो गई है. देश में कोविड-19 से पीड़ित 37,10,525 लोगों का इलाज चल रहा है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पिछले 24 घंटों के जारी आंकड़ों से मिली है.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.