Corona Update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.  ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में COVID-19 सब वेरिएंट JN.1 के अबतक 263 मामले सामने आए हैं. Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) के डेटा के अनुसार इनमें से आधे से ज्यादा मामले केरल से है. INSCOG  के अनुसार, अभी तक 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के सब वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. केरल में मिले सबसे ज्यादा मामले Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) के अनुसार, अब तक दर्ज किए गए मामलों में सबसे ज्यादा मामले केरल से दर्ज किए गए हैं.  केरल में (133), गोवा (51), गुजरात (34), दिल्ली (16), कर्नाटक (8), महाराष्ट्र (9), राजस्थान (5), तमिलनाडु (4), तेलंगाना (2) और ओडिशा में (1) मामला मिला है नए वेरिएंट की लगातार हो रही निगरानी INSACOG's के डेटा के अनुसार, देश में दिसंबर में पाए गए कोरोना मामले में नए वेरियंट JN.1 था.  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन.1 को इसके तेजी से वैश्विक प्रसार के बाद इसे निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में क्लासिफाई किया है. आईएनएसएसीओजी के आंकड़े से पता चला है कि दिसंबर में देश में सामने आये कोविड के कुल मामलों में 179 जेएन.1 के थे, जबकि नवंबर में ऐसे मामलों की संख्या 17 थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के ‘जेएन.1’ स्वरूप के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ करार दिया है. कई देशों से जेएन.1 के मामले आ रहे सामने हालांकि, हाल के सप्ताहों में कई देशों से जेएन.1 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. केंद्र ने देश में कोविड-19 के मामलों और जेएन.1 उप स्वरूप पाए जाने की संख्या में वृद्धि के बीच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 573 नए मामले आए हैं और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4,565 है. सोमवार को 636 कोरोना के मामले आए सामने हाल ही में WHO ने कहा था कि वैश्विक जनस्वास्थ्य के लिए ज्यादा खतरा नहीं है. देश में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 636 नए मामले सामने आये हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,394 है. ऐसे करें कोरोना से बचाव

  • घर से बाहर जाने पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें.
  • घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखें.
  • हमेशा बाहर आने के बाद हाथों को अच्छे से धोएं.
  • खांसी-जुकाम होने पर खुद से दवाई न लें.
  • ऑफिस या बाहर से आने पर अपना फोन, लैपटॉप और चश्मा सैनिटाइज कर लें.
  • खांसने या छींक आने पर हमेशा अपने मुंह को ढक कर रखें.
  • किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें, तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.