देश में जैसे-जैसे कोरोना के मामलों में कमी आ रही है, लोग घूमने के लिए फिर से हिल स्टेशनों का रूख कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं, जिसमें पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में सैलानी देखे जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर अपनी चिंता जताई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यदि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, तो सरकार फिर से पाबंदियां लगा सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों में भारी मात्रा में सैलानी हिल  स्टेशनों पर दिख रहे हैं. लोगों ने मान लिया है कि यदि लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है, तो कोरोना खत्म हो गया है. ऐसा नहीं है. कोरोना अभी भी मौजूद है और हमें चाहिए कि हम प्रोटोकॉल की अनदेखी न करें.

हिल स्टेशनों पर लगी है सैलानियों की भीड़

उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि लोग हिल स्टेशनों और बाजारों में भीड़ जुटा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बिना मास्क के टहलते दिख रहे हैं. इससे सरकार के सारे उपाय बेकार जा सकते हैं. मंत्रालय ने जो तस्वीरें दिखाईं उसमें शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशन, दिल्ली और मुंबई के बाजार शामिल थे. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से इस लड़ाई में सभी का सहयोग मांगा है. लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना अभी थका नहीं है, यह और विकराल हो सकता है. इसे रोकने के लिए कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए हमें वैक्सीन भी लेना होगा. 

लोग नहीं कर रहे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्वे साझा करते हुए बताया कि लोग कोरोना के नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. सर्वे के अनुसार देश में 69 फीसदी लोग सही तरीके से मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं 87 फीसदी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं. 54 फीसदी लोगों का मानना है कि कोरोना के गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है और 83 फीसदी लोग सफर के दौरान सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यदि लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो स्थिति और बिगड़ सकती है.

कोरोना के ताजा आंकड़ें

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 34,703 मामला दर्ज हुआ है. यह पिछले 111 दिनों में सबसे कम है. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 4,64,357 हो गया है, जो कि पिछले 101 दिन में सबसे कम है. अभी तक देश में कुल 35.75 करोड़ कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.