Covid-19:  अब बिना निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट के आप मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) से बाहर नहीं निकल सकते. खास बात ये है कि ये रिपोर्ट 48 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसे लेकर BMC ने सभी एयरलाइंस को चिट्ठी लिखी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी (Negative RT-PCR report required)

मुंबई में कोरोना रोकने को लेकर BMC और सख्त हो गई है. इसे लेकर उसने सभी एयरलाइंस के मैनेजर को चिट्ठी लिखी है. जिसमें कहा गया है कि देश में कहीं से भी मुंबई आने वाले सभी यात्रियों के पास निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट होनी चाहिए. इस रिपोर्ट के रहने पर ही यात्री को एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जाए. यह भी कहा गया है कि ये रिपोर्ट पुरानी न हो. RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

महाराष्ट्र में 1 जून तक बढ़ी पाबंदी (Restrictions extended till June 1) 

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी (Lockdown in Maharashtra) पाबंदी को एक जून तक बढ़ा दी हैं. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक जून सुबह सात बजे तक लागू रहेगी.

आदेश के मुताबिक, अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित न होने की पुष्टि करने वाली ‘आरटी-पीसीआर’ रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो. ‘संवेदनशील क्षेत्रों’ (जहां संक्रमण के मामले ज्यादा हैं) से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होगी. उसके अनुसार माल वाहकों के मामले में, ऐसे वाहनों में दो से अधिक लोगों को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.