कोविड-19 टीकाकरण (Corona Vaccine) को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसका जवाब आपको यहां मिलेगा. क्‍योंकि सरकार ने इसके Covid 19 FAQs जारी किए हैं. इसमें सिलसिलेवार हर जानकारी दी गई है. FAQ में सबसे जरूरी बात यह है कि वैक्‍सीन बहुत जल्‍द आने वाली है. सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है. यह टीका 50 साल से ऊपर के हेल्‍थ वर्कर या दूसरे लोगों को लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि 1 दिन में हरेक सत्र में 100-200 लोगों को टीका लगेगा. टीका देने के बाद 30 मिनट तक observation में रखा जाएगा. क्‍लीनिक में एक समय में केवल एक व्यक्ति को आने की इजाजत होगी.

कैसे होगा रजिस्‍ट्रेशन

Vaccine के रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी. Health ministry द्वारा चुने गए लोगों को मोबाइल नंबर से जानकारी भेजी जाएगी. SMS में कहां और कब टीका लगेगा इसकी जानकारी होगी.

रजिस्‍ट्रेशन के लिए जरूरी कागजात

DL

Manrega Card

PAN Card

Passport

Pension Certificate

Voter ID

Team में होंगे 5 सदस्य

Covid vaccine लगाने वाली टीम में 5 लोग होंगे. हर दिन 100 लोगों को टीका लगना चाहिए. हेल्‍थवर्कर के बाद गंभीर रोग से ग्रस्त 50 से कम उम्र के लोगों और महामारी की स्थिति और टीके की उपलब्धता के आधार पर अंत में बाकी आबादी का टीकाकरण होगा.

30 करोड़ आबादी को लगेगा टीका

50 साल या उससे ज्यादा उम्र की आबादी को चुनने के लिए Voter list का इस्तेमाल होगा. टीकाकरण के पहले चरण के तहत करीब 30 करोड़ आबादी का टीकाकरण होगा. को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत 12 फोटो पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल करना होगा.

बचाकर रखनी होगी Vaccine

टीकाकरण जहां होगा, वहां केवल पहले से रजिस्‍टर लोग रहेंगे. वहां रजिस्‍ट्रेशन की सुविधा नहीं होगी. FAQs के मुताबिक टीके को सूरज की रोशनी से बचाकर रखने के लिए व्यवस्था होगी. टीकाकरण के लिए व्यक्ति के पहुंचने पर ही शीशी खोली जाएगी. सेशन के बाद आइस पैक के साथ बिना इस्तेमाल वाले सभी टीकों को वितरण कोल्ड चेन स्थानों पर वापस भेजना होगा.

इन चुनौतियों से निपटना होगा

Vaccination के दौरान कई चुनौतियों से निपटना होगा. इसके मुताबिक भारत में 1.3 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण होना है. इस संबंध में लोगों को समय पर सूचना मिलनी चाहिए. कम समय में टेस्‍ट के बाद टीके के इस्तेमाल को लेकर लोगों के मन में सुरक्षा संबंधी, टीका के कारगर होने को लेकर कई तरह की आशंकाएं हो सकती हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया या मीडिया में अफवाह या नकारात्मक बातें भी फैलाई जा सकती हैं.

Zee Business Live TV