Covid-19 Vaccine Registration fraud SMS: संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी (Cyber Agency) ने आगाह किया है कि फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण (Covid-19 Vaccine Registration) एसएमएस भेज यूजर्स के एंड्रॉयड फोन (Android phone) में सेंध लगाकर उनके डाटा तक पहुंच बनाई जा रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एजेंसी के मुताबिक नुकसानदेह एसएमएस (SMS) के पांच प्रकारों का पता चला है. इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने शनिवार को जारी सार्वजनिक सलाह में कहा कि खबर मिली है कि फर्जी एसएमएस (SMS) संदेश भेज कर गलत तरीके से दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा प्रस्तुत ऐप से भारत में कोविड-19 टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएमएस के साथ एक लिंक आता है (A link comes with SMS)

खबर के मुताबिक, सलाह में कहा गया है, एसएमएस (Covid-19 Vaccine Registration SMS) के साथ एक लिंक आता है जिस पर क्लिक करने से एंड्रॉयड फोन (Android phone) में संदिग्ध ऐप इंस्टॉल हो जाता है. फिर वह स्वत: पीड़ित के फोन में दर्ज दूसरे फोन नंबर पर यही जानकारी एसएमएस के जरिये सर्कुलेट करता है.

गौरतलब है कि CERT-in संघीय तकनीकी इकाई है जो साइबर हमलों से मुकाबला करने के साथ-साथ भारतीय साइबर मंच की रक्षा जासूसी, हैकिंग और अन्य इसी तरह के ऑनलाइन हमलों की पड़ताल करती है. 

फोन कॉल पर कब्जा (Phone call Hacking)

Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) ने कहा कि यह ऐप जरूरी परमिशन हासिल करती है जिससे साइबर हमलावर यूजर के डाटा जैसे फोन कॉल पर कब्जा कर सकते हैं. परामर्श में कहा गया कि केवल आधिकारिक लिंक के माध्यम से कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप