Coronavirus vaccine का नए साल 2021 में खात्‍मा तय है. क्‍योंकि 2 जनवरी से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 6 सेंटर पर Coronavirus vaccine का Dry run होगा. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कल लखनऊ में 6 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. सहारा अस्पताल (Sahara Hospital), आरएमएल अस्पताल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) और एसजीपीजीआई (SGPGI) समेत 6 केंद्रों पर ड्राई रन होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रसाद के मुताबिक हर वैक्सीन सेंटर में 3 कमरे होंगे. पहला Waiting room, जहां लोग टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करेंगे. दूसरे कमरे में टीका लगाया जाएगा. तीसरा कमरा ऑब्जर्वेशन रूम होगा, जहां वैक्सीन लगने के बाद आधे घंटे तक सभी को निगरानी के लिए रोका जाएगा. SEC से शर्तों के साथ ए्स्ट्राजेनेका-सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन के इस्तेमाल की सिफारिश हुई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के भंडारण और उसके वितरण को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां हुई थीं. आईएलआर यानि आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर में वैक्सीन को सबसे पहले रखा जाएगा. इससे उसका तापमान मेंटेन रहेगा और टीके को सुरक्षित तौर पर सेंटर्स तक पहुंचाया जाएगा. सेंटर्स तक टीका पहुंचाने के लिए भी हाईटेक आइस बॉक्स मंगाए गए हैं, ताकि इसका तापमान सही बना रहे. इन स्टोरेज में कुल 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन रखने की क्षमता है. 

उत्तर प्रदेश सरकार ने टीके के भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण की योजनाएं शुरू कर दी हैं. साथ ही दूर-दराज के गांवों तक टीका पहुंचाने में लगने वाले सभी संसाधन व टीके के भंडारण जैसे अहम बंदोबस्त किए जा रहे हैं. लखनऊ में अब तक चार आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर पहुंच गए हैं. इनमें कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित एक नियमित तापमान पर रखा जायेगा. लखनऊ के ऐशबाग के नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन रखने का बंदोबस्त किया जा रहा है.

यहीं पर आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर लगाया जा रहा और यहीं से वैक्सीन को अलग-अलग केंद्रों पर भेजा जायेगा. इस सेंटर की फुलप्रूफ बंदोबस्त किया जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.

वैक्सीन लगवाने वाले को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि एक टेक्नीशियन 100 लोगों को वैक्सीन लगाएगा. यूपी सरकार ने सभी 75 जिलों में स्टोरेज सेंटर 15 दिसंबर तक तैयार कराने के निर्देश दिए हैं. अभी यहां 90 हजार लीटर कोल्ड स्टोरेज क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 2.30 लाख लीटर किया जाएगा.

Zee Business Live TV