Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस के ताजे मामलों में राहत भरी खबर आई है. पिछले 132 दिनों में पहली बार देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 30 हजार से कम मामले आए हैं. पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 29,689 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसकी जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस के इन नए मामलों में कमी के साथ ही देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले भी 124 दिनों के बाद 4 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में इस वक्त Covid-19 के कुल 3,98,100 एक्टिव मामले हैं और कुल पॉजिटिविटी रेट 1.73 फीसदी है.

ये है रिकवरी रेट

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से कुल 42,363 लोग स्वस्थ्य हो गए. देश में अब कुल 3,06,21,469 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हो चुके हैं, जिसके कारण भारत की रिकवरी रेट 97.39 फीसदी है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 416 मौत हुई. देश में अब कोरोना से कुल 4,21,382 मौते हो चुकी हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

लग चुके हैं 44 करोड़ वैक्सीन

देश में अब तक कुल 44.19 करोड़ कोरोना के टीके (Covid Vaccine) लगाए जा चुके हैं. इसमें 9.53 करोड़ ऐसे लोग हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. 

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination in India) का यह नया देशव्यापी अभियान 21 जून से शुरू हुआ है. इसमें केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन निर्माताओं द्वारा बनाए जा रहे कुल वैक्सीन का 75 फीसदी डायरेक्ट खरीद कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को देती है.

राज्यों को दी जा चुकी है इतनी वैक्सीन

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों को अब तक 45,73,30,110  कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की खुराक दी है. इसके अलावा 24.11 लाख और कोरोना की वैक्सीन अभी जल्द ही दी जाने वाली है.