Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में 19 हजार 673 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि कल की तुलना में  292 ज्यादा हैं. वहीं 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 19,336 है. नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है. आइए जानते हैं डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

भारत में पिछले 24 घंटे में 19 हजार 673 कोरोना के नए मामले दर्ज किए हैं  जो कि कल की तुलना में  292 ज्यादा हैं.वहीं 24 घंटे में 45 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं 19,336 लोग स्वस्थ भी हुए. नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,38,68,476 पर पहुंच गई. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 357 लोगों की मौत हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1333 नए केस

पिछले एक हफ्ते में होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 1600 से बढ़कर 2300 के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,333 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान  944 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.  संक्रमण दर बढ़कर 8.39 फीसदी हो गई है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 4,230 सक्रिय मरीज हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है. हिमाचल में बढ़े केस

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर शिक्षा विभाग ने हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगा दी है. शिमला में शनिवार को यहां कोरोना 120 नए केस मिले हैं. फिलहाल यहां कोरोना के 855 एक्टिव केस हैं. लगातार नए मामलों के सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. हालांकि सभी नए पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. मुंबई में 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 286 नए मामले सामने आए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहां सक्रिय मरीजों की संख्या 817 है.बीएमसी के अनुसार बीते 24 घंटों में 265 लोगों ने कोरोना को मात दी है. महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 11 लाख तीन हजार 25 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना के 5 करोड़ मामले

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख से ज्यादा हो गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.