Covid-19 Update: कोरोना वायरस के मामले फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3451 नए केस सामने आए हैं. ऐसे में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं मौत का आंकड़ा 5,24064 पहुंच चुका है. हालांकि, पिछले एक दिन में 40 लोगों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है. 

कुल मिलाकर कितने हुए मामले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या 20,635 हो गई हैं, जिसके बाद एक्टिव रेट 0.5% पहुंच गया है. वहीं रिकवरी रेट फिलहाल 98.74% है. मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3,079 मरीज कोरोना से ठीक हो गए है. इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है.

क्या है पॉजिटिविटी रेट

  • डेली पॉजिटिविटी रेट- 0.96%
  • वीकली पॉजिटिविटी रेट- 0.83%

वैक्सीनेशन का डेटा

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 84.06 करोड़ टोटल टेस्ट किए जा चुके हैं,जिनमें 3,60,613 टेस्ट बीते 24 घंटे के अंदर हुए हैं. देशभर में 190.20 करोड़ा लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें