Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों में तेजी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 3,68,50,962  तक पहुंच गए हैं. इसमें कोरोना के Omicron वेरिएंट के 6,041 मामले भी शामिल हैं.

402 लोगों की हुई मौत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 से 402 मौतें दर्ज की गईं, जिसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 4,85,752 हो गया. अभी तक देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल 6,041 मामले सामने आए हैं.

देश का रिकवरी रेट गिरा

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि कोरोना वायरस की पिछले 24 घंटे में डेली पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.84 फीसदी थी. देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 14,17,820 हो गए हैं, जो लगभग 223 दिनों में सबसे अधिक है. COVID-19 की नेशनल रिकवरी रेट घटकर 94.83 फीसदी हो गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

एक्टिव केसलोड बढ़ा

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि देश के एक्टिव केसलोड में 1,45,747 मामलों की वृद्धि हुई है. अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,47,390 हो गई है. देश में अभी तक कुल 156.02 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.

कहां हुई कितनी मौतें

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 402 नई मौतें हुई हैं, जिसमें केरल से 199 और दिल्ली से 34 मौतें शामिल हैं. देश में अब तक हुई कुल मौतों में से 1,41,756 महाराष्ट्र से, 50,568 केरल से, 38,411 कर्नाटक से, 36,956 तमिलनाडु से, 25,305 दिल्ली से, 22,949 उत्तर प्रदेश से और 20,013 पश्चिम बंगाल से हैं.