Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों में 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है. इस बीच बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 2487 नए मामले सामने आए हैं. बीते दिन कुल मामले 2841 सामने आए थे. इसके साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4 करोड़, 31 लाख, 21 हजार 599 हो गए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कुल 13 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,24,214 हो गई है.

रिकवरी रेट के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 18 हजार के नीचे आ गई है. फिलहाल देशभर में 17,692 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2878 मरीज ठीक हुए हैं.

डेली और वीकली पॉजिटिविटी रेट

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61% पर आ गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 0.62% हो गई है. अब तक देश में कुल 84.38 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 4,05,156 सैंपल की जांच की गई है.

वैक्सीनेशन डोज के आंकड़े

हैल्थ मंत्रालय के मुताबिक, देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देशभर में कुल 191.32 करोड़ वैक्सीन की खुराक (Corona Vaccination Doses) लोगों को दी जा चुकी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें