Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस के मामले अभी भी डर का माहौल बनाए हुए हैं. हालांकि कोरोना के नए मामलों के ताजा आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को आए कोरोना के नए मामलों में हल्की राहत देखने को मिली है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7000 से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन ये राहत की बात इसलिए है, क्योंकि बीते रविवार देश में फिर 10000 के पार मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 7178 नए मामले सामने आए है और दैनिक संक्रमण दर 9.16 फीसदी है. बता दें कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 65683 है. लेकिन रविवार के मुकाबले सोमवार के दिन देश में कोरोना के नए केस में हल्की राहत मिली है. 

बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए रिकवर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकवरी रेट की बात करें तो बीते 24 घंटे में 9000 से ज्यादा मरीज ठीक हुए है. एक दिन में रिकवर हुए मामलों की तुलना में नए मामले कम आए हैं. ऐसे में ये एक राहत की बात हो सकती है. मौजूदा समय में देश में एक्टिव केसलोड 65000 से ज्यादा है और एक्टिव मामलों की दर 0.15 फीसदी पर है. इसके अलावा रिकवरी रेट 98.67 फीसदी पर बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2023: चारधाम यात्रा मार्गों पर तैनात रहेंगी 200 एम्बुलेंस, यात्रियों से अपील यात्रा से पहले मौसम की लें जानकारी

दैनिक संक्रमण दर अभी भी चिंताजनक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 9.16 फीसदी हो गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 9011 मरीज ठीक हुए हैं और कुल रिकवर मरीजों की संख्या 4,43,01,865 हो गई है.

इतने मरीजों को लगी वैक्सीन

बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के नए मामलों में हल्की राहत है लेकिन दैनिक संक्रमण दर अभी भी चिंता बनी हुई है. सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो कोविड के आंकड़ों में हल्की राहत देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में 78342 कोविड टेस्ट किए गए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें