Covid-19 update: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन सार्स सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSCOG)  के अनुसार, अभी तक 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के सब वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 (Covid19) के 756 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पांच नई मौतें महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर में हुईं है. शनिवार को आए इतने नए मामले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 774 नए मामले दर्ज किए गए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, ये मौतें तमिलनाडु और गुजरात में हुई हैं. शुक्रवार को 12 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई थी. ये है लेटेस्ट अपडेट देश में नए मामले सामने आने के बाद कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4, 943 हो गई है. देश में जनवरी 2020 से अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,50,17,378 तक पहुंच गई है. नई मौतों के बाद देश में कोरोना से मरने वालों लोगों का आंकड़ा 5,33,387 हो गया है. नया जेएन.1 सब-वैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट का वंशज है जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है. केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है. कर्नाटक में बीमार लोगों का टेस्ट अनिवार्य   इस बीच, कर्नाटक सरकार ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) या गंभीर सांस संबंधी बीमारी (SARI) वाले मरीजों के लिए कोविड परीक्षण अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अनुसार, "हर दिन 7,000 से अधिक परीक्षण किए जा रहे हैं और सीओवीआईडी ​​​​सकारात्मकता दर 3.82 प्रतिशत है. राज्य में सकारात्मकता दर अभी तक कम नहीं हुई है. लक्षणों वाले लोगों की निगरानी और परीक्षण किया जा रहा है. जो लोग घर पर आइसोलेशन में हैं उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है. उम्मीद है कि कर्नाटक में अगले सप्ताह से कोविड मामलों में कमी का सिलसिला शुरू हो सकता है.''