Tamilnadu Lockdown News: तमिलनाडु सरकार (Tamilnadu Government) ने राज्य में लगे लॉकडाउन को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है. हालांकि, इस दौरान राज्य के लोगों को कुछ पाबंदियों में राहत मिलेगी. सरकार ने प्रतिबंधों में संशोधित करते हुए लोगों के लिए एक नई गाइलाइंस जारी की है. नए नियमों के अनुसार सरकार ने रविवार को समुद्र तटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा रविवार के दिन सार्वजनिक समारोहों करने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु सरकार द्वारा सोमवार को घोषित नई छूट में कुछ चीजों को शामिल किया गया है. वहीं कुछ जगहों पर प्रतिबंध भी लगाया गया है. नए आदेश के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (M. K. Stalin) ने राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए सभी कक्षाएं और कॉलेज 1 सितंबर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फिर से शुरू करने की घोषणा की. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

राज्य से आने वाले लोगों के लिए सख्त निर्देश

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए केरल के साथ अपनी सीमाओं पर सख्त निगरानी लागू की है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ नागरकोइल के पास कालियाक्कविलई और कोयंबटूर जिले से सटे वालयार में सीमाओं की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारी और पुलिस दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देख रहे हैं. 72 घंटों के भीतर लिए गए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगिटिव होने पर ही लोगों को राज्य में आने की अनुमति दी जा रही है. 

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर लोगों को नहीं मिल रही राज्य में एंट्री

राज्य सरकार ने केरल के यात्रियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के निर्देश दिए हैं. वालयार चेक पोस्ट के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में प्रवेश करने के लिए सिर्फ रविवार को 3000 से अधिक लोग सीमा पर आए थे, जिनमें से कई लोगों के पास वैक्सीन के दोनों डोज के सर्टिफिकेट नहीं थे. ऐसे में उन लोगों को सीमा से वापस भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि लोगों को समझाबुझाकर सीमा से वापस भेज दिया गया. 

केरल में कोरोना के मामलों में तेजी से हो रही है बढ़ोतरी

पिछले कई दिनों से केरल से लगभग 30,000 कोविड -19 के ताजा मामले सामने आ रहे हैं. केरल में प्रति दिन मृत्यु की संख्या भी बढ़ रही है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री, मा. सुब्रमण्यम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा: "हम अपने स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों में अनिवार्य रूप से कड़ी निगरानी करके तमिलनाडु के लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. सभी सीमाओं पर कड़ी जांच के आदेश दिए गए हैं.