देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के कहर को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन (lockdown) है. लॉकडाउन के बाद भी हालात काबू में होते नजर नहीं आ रहे हैं. हालांकि कई राज्य प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. इस बीच ओडिशा (Odisha) सरकार ने अपने यहां लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक के लिए कर दिया है. साथ ही सरकार ने स्कूल-कॉलेजों (Educational institutions) को 17 जून तक बंद रखने का फैसला किया है. लॉकडाउन बढ़ाने वाला ओडिशा पहले राज्य बन गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा (train and air services) को शुरू नहीं करने की अपील की है.

ओडिशा सरकार (Odisha Government) का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार विचार कर रही है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के साथ बातचीत में कहा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है. इसके बारे कोई फैसला शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा. 

कोरोना के मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कई राज्यों में कोविड-19 के हॉट स्पॉट बने इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया  है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, लखनऊ समेत राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन को और सख्त करते हुए इन जिलों की सीमाएं सील कर दी हैं. सभी सेवाओं को बंद करके घर-घर तक राशन पहुंचाने और हर घर को सैनिटाइज करने का फैसला लिया है.

दिल्ली में भी ऐसी ही कुछ इलाकों को चिह्नित किया गया है.