Covid 19 in Delhi : दिल्‍ली में Covid 19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्‍ली सरकार संक्रमण रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है. हालांकि सरकार ने किसी भी तरह के Lockdown से इनकार किया है. लेकिन Delhi Highcourt ने AAP सरकार से पूछा है कि कोरोना पर काबू के लिए वह Night Curfew क्‍यों नहीं लगा रही? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली सरकार ने बताया है कि अब तक कर्फ्यू लगाने को लेकर किसी प्रकार का फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन ऐसा करना है या नहीं यह कोरोना की स्थिति पर निर्भर करता है.

Delhi highcourt

Delhi हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि शादियों में 50 से ज्‍यादा लोग शामिल न हों इसके लिए क्या दिशानिर्देश लागू किए गए हैं? सरकार यह भी बताए कि जुर्माने के पैसों का क्या किया गया? कोर्ट ने कहा कि एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए. जहां Covid 19 के नियमों के उल्लंघन पर वसूले जाने वाले जुर्माने को नकदी वसूलने के स्थान पर एक पोर्ट बनाया जाए और इन पैसों का इस्तेमाल किसी अच्छे काम के लिए किया जाए.

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में अबक 8720 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 5,45,787 हो चुकी है.

1 दिसंबर से यहां होगी सख्‍ती

उधर, Covid 19 के केस बढ़ने के बीच केंद्र सरकार ने दोबारा Lockdown की स्थिति से इनकार किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी. लेकिन 1 दिसंबर से सभी राज्यों में कन्टेनमेंट ज़ोन में सख़्त नियम लागू होंगे. डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली के बाजारों में लॉकडाउन लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

No Lockdown in Delhi

सिसोदिया ने कहा कि किसी भी बाजार को बंद नहीं किया जा रहा है. हालांकि बाजारों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा. मार्केट एसोसिएशन से हमारी रिक्वेस्ट है कि वह स्वयं बाजारों के हालात रेगुलेट करें.

Wear Mask

सिसोदिया ने कहा कि बाजारों में सही व्यवस्था कायम करने में एसोसिएशन मदद करे. इसके साथ ही खरीदारी के लिए बाजार जाने वाले लोगों से भी अपील है कि वे मास्क (Corona mask) का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.